2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्डकप की रेस से बाहर:क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। टीम को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इस टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सीजन के खिताब जीते हैं। टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जीत के लिए जरूरी रन स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिए।
अब समझिए वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप रेस से बाहर क्यों?
जिम्बाब्वे में इन दिनों वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले चल रहे हैं। वर्तमान में सुपर-6 राउंड की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 अंक लेकर टॉप-2 पर कायम हैं और वेस्टइंडीज के पास 3 मैचों के बाद कोई अंक नहीं हैं। टीम के 2 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में दोनों मैच जीतकर भी टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच सकेगी।
मैकमुलेन का दोहरा प्रदर्शन
स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले तो वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दोहरे प्रदर्शन के लिए मैकमुलेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज की हार के 3 कारण...
- वनडे के लिहाज से छोटा स्कोर वनडे के लिहाज से वेस्टइंडीज ने छोटा स्कोर खड़ा किया। जिसे टीम के गेंदबाज डिफेंड करने में नाकाम रहे। 181 रन का स्कोर वनडे के वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से काफी छोटा स्कोर है। जिसे डिफेंड करना मुश्किल है।
- बैटर फ्लॉप रहे, बॉलिंग ऑलराउंडर्स ने रन बनाए टीम की हार का सबसे बड़ा कारण फ्लॉप बैटिंग ऑर्डर रहा। टीम के बैटिंग ऑर्डर के टॉप-6 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सके, वहीं बॉलिंग ऑलराउंडर्स जेसन होल्डर ने 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 36 रनों की पारी खेलकर टीम को 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
- मैकमुलेन और क्रॉस की बल्लेबाजी 182 रन का स्कोर चेज करते हुए स्कॉटिश बैटर ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मैकमुलेन ने 69 और क्रॉस ने 74 रन बनाए।
81 पर गंवा दिए थे 6 विकेट, होल्डर-शेफर्ड ने 77 रन जोड़े
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 रन पर पहला विकेट गंवाया। यहां जॉनसन चार्ल्स जीरो पर आउट हुए। चार्ल्स के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, जो 81 के स्कोर पर थमा। टीम ने इस स्कोर पर शुरुआती 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में 7वें नंबर पर खेलने आए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और रोमारिया शेफर्ड ने 77 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाया।
मैकमुलेन, सोले और वॉट की सटीक गेंदबाजी
स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस सोले और मार्क वॉट ने सटीक गेंदबाजी की। मैकमुलेन ने तीन विकेट झटके, जबकि सोले और वॉट को दो-दो विकेट मिले।
मैकमुलेन-क्रॉस की शतकीय साझेदारी
जवाबी पारी में जीरो के टीम स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 175 बॉल पर 125 रनों की साझेदारी की। जब तक विंडीज के गेंदबाज इस पार्टनरशिप को तोड़ पाते, तब तक देर हो चुकी थी।