SBI कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठग ने किया मोबाइल हैक........रायपुर में क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 2 लाख पार....

रायपुर में एक व्यक्ति के साथ ठग ने SBI कस्टमर केयर बनकर ठगी कर दी है। आरोपी ने पर्सनल जानकारी लेकर व्यक्ति का मोबाइल भी हैक कर लिया। इसके बाद अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 16 हजार रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर कर दिए। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी विद्याकांत मिश्रा ने टिकरापारा थाने में FIR दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते थे। जिसके लिए उनके पास 3 मई को एक अनजान नंबर से फोन आया। जिसमें सामने वाले ने खुद को SBI का कस्टमर केयर बताया। फिर उसने प्रार्थी से क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और कुछ अन्य जानकारी मांगी।
इसके बाद ठग के कहे मुताबिक, प्रार्थी ने एसबीआई और आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर की। कुछ देर बाद ठग ने मोबाइल को हैक कर लिया, फिर उसने पहले बैंक अकाउंट से 1 लाख 4 हजार रुपए और दूसरे बैंक अकाउंट से 1 लाख 11 हजार के करीब रुपए निकाल लिए। ठगी की कुल रकम करीब 2 लाख 16 हजार रूपए है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ठगी करने के बाद संदिग्ध मोबाइल नंबर से उन्हें वीडियो कॉल भी आया था, जिसकी सूचना उन्होंने साइबर थाने और टिकरापारा थाने में दी है। मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने कहा कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।