आचार संहिता में कानून ताक पर... जिला अस्पताल में जेल प्रहरियों से मारपीट, फिर कट्टा टिकाकर लूट व हत्या के मास्टरमाइंड अनुपम को छुड़ा ले गए बदमाश...

दुर्ग। केंद्रीय जेल में निरुद्ध बंदी के जिला अस्पताल से फरार होने का मामला सामने आया है। अभिषेक ऊर्फ अनुपम झा नामक बंदी को जेल पुलिस की अभिरक्षा में मंगलवार से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जिसे आज बुधवार रात 9:30 बजे 4 से अधिक हथियार बंद युवक छुड़ाकर ले गए। जेल के आरक्षक राजू ने बताया कि बंदी अनुपम को छुड़ाने वाले युवकों ने उनसे मारपीट की और फिर दोनो जेल कर्मियों को कट्टा भी टिकाया और अपने साथ अनुपम झा को लेकर फरार हो गए।
बता दें कि अनुपम झा अमलेश्वर में हुए समृद्धि ज्वेलर्स लूट व हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपी है। साथ ही वह कई गंभीर मामलों में दुर्ग रायपुर समेत अन्य जिलों में भी आरोपी रहा है। पहले भी वह रायपुर पेशी के दौरान कोर्ट से फरार हो गया था। फरारी के दौरान ही अम्लेश्वर में तीन साथियों के साथ लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद पुलिस ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद बनारस से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है। चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात है। कुछ ही दूरी पर थाना भी है उसके बाद बंदूकधारी अपराधियों का धड़ल्ले से जिला अस्पताल में घुसकर अपने साथी को छुड़ा ले जाना। कानून व्यवस्था को पोल खोलता नजर आ रहा है।