कवर्धा में पटवारी का रिश्वत लेते VIDEO: किसान से पट्टा बनाने के लिए 10 हजार रुपए मांगे; SDM ने किया सस्पेंड
कबीरधाम (A). छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, वायरल होने के बाद पटवारी को SDM ने सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में पटवारी घनश्याम मरावी नोट गिनते नजर आ रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने कार्रवाई की है। निलंबित पटवारी घनश्याम मरावी पंडरिया विकासखंड के हल्का नंबर 15 चतरी में पदस्थ था। पटवारी ने बंटवारा नामा और पट्टा बनाने के एवज में किसान से 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
पैसे की डिमांड के बाद पीड़ित किसान पटवारी को रुपए देने पहुंचा था। रुपए लेने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे के पास शिकायत पहुंची। जिसके बाद SDM संदीप ठाकुर को जांच के निर्देश दिए। SDM ने जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद पटवारी घनश्याम मरावी को निलंबित कर दिया गया। अमरपुर के पटवारी भागवत राज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
suntimes 