खास समाचार : रायपुर में पकड़ा गया पाकिस्तानी ड्रग नेटवर्क: ड्रोन से पंजाब पहुँची हेरोइन, मां-बेटे समेत 5 गिरफ्तार
पंजाब से सड़क मार्ग से लाई जाती थी खेप, 35 लाख का माल और पिस्टल-कारतूस जब्त; ऑनलाइन पेमेंट और वर्चुअल नंबर से चल रहा था नेटवर्क
छत्तीसगढ़ पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। रायपुर में सक्रिय इस सिंडिकेट का संचालन मां-बेटे की जोड़ी कर रही थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कबीर नगर इलाके से मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हेरोइन, अफीम, कंट्री मेड पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जांच में सामने आया कि ड्रग्स पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब भेजी जाती थी और वहां से सड़क मार्ग से रायपुर, बिलासपुर और धमतरी तक पहुँचाई जा रही थी।
रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े नशे के नेटवर्क का खुलासा किया है, जो सीधे पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था। पकड़े गए आरोपियों में मां-बेटे समेत 5 लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 91 ग्राम अफीम, एक पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन पंजाब मंगाता था। वहां से मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो सड़क मार्ग से खेप छत्तीसगढ़ लाता था। यहां वह अपने साथियों के जरिए रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करता था।
रूपिन्दर सिंह अपनी पहचान छिपाने के लिए पाबलो किंग के नाम से भी काम करता था। वह ग्राहकों से संपर्क करने के लिए वर्चुअल नंबर और नेट-कॉलिंग का इस्तेमाल करता था। सप्लाई के बाद लोकेशन और वीडियो शेयर कर ग्राहकों से पेमेंट लिए जाते थे। पैसे क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर कराए जाते थे।
इस नेटवर्क में रायपुर के नौशाद खान और मोहम्मद खान, बिलासपुर का अरबाज खान और धमतरी का एक युवक भी शामिल था। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की मां रानो ढिल्लन भी इस धंधे का हिस्सा थी। पुलिस जांच में सामने आया कि ड्रग्स से कमाए गए पैसों का लेन-देन उसके बैंक अकाउंट के जरिए होता था। रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
suntimes 