छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर बजेगा गर्व का गीत, वैशाली नगर के 30 चौक चौराहों पर गूंजेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति

विधायक रिकेश सेन की अनूठी पहल — 1 नवंबर को हर चौराहे पर बजेगा छत्तीसगढ़ी गीत, स्थानीय लोगों में उत्सव का माहौल

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर बजेगा गर्व का गीत, वैशाली नगर के 30 चौक चौराहों पर गूंजेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति

भिलाई । छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर वैशाली नगर विधानसभा में पारंपरिक स्वर लहरियाँ गूंजेंगी। विधायक रिकेश सेन ने घोषणा की है कि 1 नवंबर को क्षेत्र के सभी प्रमुख 30 चौक-चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीतों के माध्यम से राज्य उत्सव का उल्लास फैलाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए वैशाली नगर विधानसभा में विशेष तैयारी की जा रही है। भाजपा के प्रवेशी प्रभारी एवं विधायक रिकेश सेन ने बताया कि इस वर्ष राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के लगभग 30 प्रमुख चौक-चौराहों पर छत्तीसगढ़ी गीत बजाए जाएंगे।

विधायक सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा, संगीत और संस्कृति हमारी पहचान हैं। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय लोगों में अपनी परंपरा के प्रति गर्व और जुड़ाव का भाव जगाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी चौक-चौराहों पर उत्सवमय माहौल बनाने की तैयारी जोरों पर है। स्थानीय लोग भी इस पहल से उत्साहित हैं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक “गौरव दिवस” के रूप में देख रहे हैं।