दुर्ग से पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन:सिर्फ एक फेरे लगाएगी, त्यौहार में लोगों को होगी सुविधा, देखिए टाइम टेबल

दुर्ग से पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन:सिर्फ एक फेरे लगाएगी, त्यौहार में लोगों को होगी सुविधा, देखिए टाइम टेबल

रेलवे बोर्ड ने होली को देखते हुए दुर्ग से लेकर पटना के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जो दुर्ग से पटना और पटना से दुर्ग के बीच मात्र एक ही फेरा लगाएगी। जानकारी के मुताबिक रेलवे में त्यौहार के मौके पर काफी भीड़ चल रही है। सबसे अधिक भीड़ दुर्ग-बिलासपुर और गया-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में हो रही है।

इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। दुर्ग से यह ट्रेन 08793 नंम्बर के साथ और पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 4 सामान्य, 12 स्लीपर, 2 एसी-III सहित कुल 20 कोच होंगे।
यह होगा सुपर फास्ट स्पेशल का टाइम
दुर्ग से पटना के लिए चलने वाली होली स्पेशल 6 मार्च सोमवार को दोपहर 15 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह पटना से 08794 पटना-दुर्ग 9 मार्च गुरुवार को 19.10 बजे छुटेगी और अगले दिन 10 मार्च को 21 बजे पहुंचेगी।

किस समय किस स्टेशन पर पहुंचेगी ट्रेन

ट्रेन के लिए जारी किया गया टाइमिंग और रूट चार्ट