नवा रायपुर के सड़क पर मिली महिला की लाश:वाहन की टक्कर से मौत की आशंका, सुबह अभनपुर की ओर जाते दिखी थी

नवा रायपुर के निमोरा के पास शनिवार को एक महिला की लाश मिली। सड़क पर मिली लाश की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। आशंका है कि महिला की मौत किसी तेज रफ्तार गाड़ी के टक्कर मारने से हुई होगी। महिला के पैर में गाड़ी के चक्के के निशान भी हैं। पूरा मामला राखी पुलिस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र 35 से 40 साल के आसपास है। उसने लाल साड़ी नीले बॉर्डर की पहनी हुई थी। पुलिस को पूछताछ में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने महिला को सुबह 4-5 बजे के करीब अभनपुर की ओर से आते देखा था। जिसके बाद पुलिस आसपास के इलाकों में जानकारी जुटा रही है। इस एंगल से भी जांच हो रही है कि, महिला के रोड पार करने के दौरान किसी ड्राइवर ने लापरवाही से महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
राखी पुलिस थाना के टीआई सचिंद्र सिंह श्याम ने बताया कि कुछ राहगीरों ने सड़क पर लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की। फिलहाल महिला के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और लाश को मरचुरी भेजा गया है।सीसीटीवी के वीडियो को भी खंगाला जा रहा है।