पार्षद अभिषेक मिश्रा ने बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारे जाकर माथा टेका एवं गुरुद्वारा आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई
भिलाई। शांतिनगर के पार्षद अभिषेक मिश्रा ने वार्ड में निवासित सारे सिख समाज के लोगों के साथ बड़ी संख्या में बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारे जो की भिलाई में नदी गुरुद्वारे के नाम से प्रख्यात है वहाँ जाकर माथा टेका एवं लंगर प्रसाद का सेवन किया। नदी गुरुद्वारे की भिलाई में शुरुवात से एक अलग मान्यता रही है जहाँ सिख समुदाये के लोग हर रविवार को दूर-दूर से माथा टेकने एवं सेवा देने आते रहते है , जहां भक्तों का ताता लगा रहता है ।
थोड़ी दूरी के कारण कई गुरु भक्त वहाँ जा नहीं पाते इसलिए पार्षद ने ये आयोजन किया ताकि सभी वार्डवासी सिख समाज के लोग एक साथ बाबा के गुरुद्वारे में जाकर अरदास कर सकें। जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी जिसमे भारी संख्या में माताएँ , बच्चे और बुजुर्गों ने श्रद्धा दिखाई और सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। शांतिनगर वार्ड -14 के पार्षद अभिषेक मिश्रा के निरंतर प्रयास से वार्ड वैशालीनगर विधानसभा का भक्ति केंद्र बन चुका है।
suntimes 