“बिजली बिल से जनता का लहू चूस रही साय सरकार: कांग्रेस का आरोप”

400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की मांग, मुख्यमंत्री को लहू से लिखा गया पत्र

“बिजली बिल से जनता का लहू चूस रही साय सरकार: कांग्रेस का आरोप”

छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली दरों से त्रस्त जनता को राहत न मिलने से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि साय सरकार बिजली बिलों के नाम पर जनता का “लहू पी रही है” और इसी विरोध में आम जनों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लहू से पत्र लिखकर पुरानी बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की मांग की गई है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने आरोप लगाया कि भाजपा की साय सरकार बिजली बिलों के जरिए आम जनता का “लहू चूसने” में लगी है। उन्होंने बताया कि महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के बजाय सरकार लगातार बोझ बढ़ा रही है, जिसके विरोध में कांग्रेस और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लहू से खत लिखकर पुरानी बिजली बिल हाफ योजना तुरंत लागू करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही जनता से किया वादा भुला दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं को 1000 रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली बिल बढ़ाकर उसी राशि को कई गुना वसूल किया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बिहार में चुनाव होने पर एनडीए सरकार फ्री बिजली की घोषणा करती है, जबकि अन्य राज्यों में बिलों की मार कई गुना बढ़ा दी जाती है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा केवल चुनावी लाभ के लिए बिजली नीति बदलती है।

सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक से जनता को राहत की उम्मीद थी, लेकिन बिजली पर चर्चा तक न होने को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। अय्यूब खान ने कहा कि अगर साय सरकार चाहे तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना लागू कर सकती है, जिससे मध्यम और निम्न वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

कांग्रेस ने चेताया है कि महंगे बिजली बिलों से परेशान जनता अब सड़क पर उतरने को तैयार है और आने वाले दिनों में भाजपा नेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।