ब्रांडेड सोने के झांसे से बचें: छग सराफा संघ की उपभोक्ताओं को बड़ी चेतावनी

बड़े कॉरपोरेट घराने फैला रहे शुद्धता और मूल्य को लेकर भ्रम, सराफा संघ ने 9 बिंदुओं में दी खरीदारों को सतर्कता की सलाह

ब्रांडेड सोने के झांसे से बचें: छग सराफा संघ की उपभोक्ताओं को बड़ी चेतावनी

छत्तीसगढ़ सराफा संघ ने सोने की खरीदारी को लेकर ग्राहकों को सजग रहने की अपील की है। संघ ने कहा है कि ब्रांडेड सोने के नाम पर चल रही भ्रामक मार्केटिंग उपभोक्ताओं के साथ छलावा है और यह पारंपरिक व्यापारियों के लिए भी घातक साबित हो रही है। संघ ने सोना खरीदने से पहले 9 जरूरी बातों पर ध्यान देने की सलाह दी है।

बिलासपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा संघ ने ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनियों की भ्रामक प्रचार नीति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपभोक्ताओं को आगाह किया है। संघ के अध्यक्ष कमल सोनी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा कि “सोना कभी भी बाजार दर से सस्ता नहीं हो सकता।” उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े कॉरपोरेट घराने ग्राहकों को भ्रमित कर रहे हैं कि वे सस्ता और अधिक शुद्ध सोना बेचते हैं, जबकि यह एक मार्केटिंग जाल है।

कमल सोनी ने कहा कि सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती हैं, इसलिए ब्रांड या गैर-ब्रांड से इसकी दर में कोई फर्क नहीं होता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक ब्रांड द्वारा स्वयं को ‘केवल शुद्ध सोने का विक्रेता’ बताना न केवल भ्रामक है, बल्कि यह नैतिक और कानूनी रूप से भी आपत्तिजनक है।

संघ ने बताया कि प्रदेशभर के 12 हजार से अधिक पंजीकृत सराफा व्यापारी पारंपरिक व्यापार प्रणाली से जुड़े हैं और ब्रांडिंग के इस चलन से छोटे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इसी को देखते हुए संघ ने एक प्रदेशव्यापी उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें सोना खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य 9 बिंदुओं की सलाह दी गई है।

इनमें प्रमुख बिंदु हैं—

  • हर आभूषण में बीआईएस हॉलमार्क होना अनिवार्य
  • 22 कैरेट में 91.6% और 18 कैरेट में 75% शुद्धता का स्पष्ट अंकन
  • मेकिंग चार्ज की पारदर्शी जानकारी, जो आमतौर पर 12–18% तक होता है
  • कुल मूल्य में वजन × दर + मेकिंग चार्ज + जीएसटी का गणना स्पष्ट हो
  • हॉलमार्किंग शुल्क अधिकतम ₹45 + जीएसटी से अधिक न हो
  • ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर पूर्ण विवरण वाला बिल लेना चाहिए
  • एक्सचेंज नीति की जानकारी पहले से सुनिश्चित करें
  • सोने की असली दर की पुष्टि उसी दिन के अपडेटेड रेट से करें
  • अगर गहनों में पत्थर लगे हों, तो उनके वजन को सोने के कुल वजन में शामिल न करें

कमल सोनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को हर जानकारी पूछने और स्पष्टता मांगने का पूरा अधिकार है। यही सतर्कता उन्हें ठगी से बचाएगी और पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा देगी।

इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन, महासचिव प्रकाश गोलछा, बिलासपुर सराफा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय समेत कई वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने उपभोक्ताओं से जागरूक रहने की अपील की।