पाटन से टोलाघाट तक निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति में रंगे रहेंगे शिवभक्त

जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 28 जुलाई को हजारों शिवभक्त बोल बम के जयकारों के साथ करेंगे जलाभिषेक यात्रा, टोलाघाट में सांस्कृतिक प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल

पाटन से टोलाघाट तक निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति में रंगे रहेंगे शिवभक्त

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पाटन में शिवभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की जाएगी। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में पाटन से टोलाघाट तक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन को लेकर नगर से लेकर गांव तक भक्तों में उत्साह चरम पर है।

भिलाई। श्रावण मास की पावन बेला में पाटन क्षेत्र शिवमय होने जा रहा है। 28 जुलाई को बोल बम कांवड़ यात्रा समिति, पाटन द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। भगवा वस्त्र धारण किए कांवड़िया ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ पाटन के पुराना बाजार से टोलाघाट तक जल लेकर शिवभक्ति में सराबोर नजर आएंगे।

यात्रा को सफल, अनुशासित और भव्य बनाने हेतु संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न गांवों—सेलूद, पतोरा, पाटन एवं टोलाघाट—में बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में यात्रा की व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई, जिसमें जल संरक्षण, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता दी गई है।

इस वर्ष कांवड़ यात्रा में भक्ति और संस्कृति का समन्वय देखने को मिलेगा। टोलाघाट में प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहू की भक्तिमय प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठेंगे। यात्रा मार्ग में भंडारे, स्वागत द्वार और विभिन्न सामाजिक संगठनों की भागीदारी से उत्सव का माहौल बनेगा।

यात्रा संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कहा, "कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, एकता और शिवभक्ति का जीवंत प्रतीक है। यह पाटन की परंपरा बन चुकी है, जिसे हम पूरे उल्लास और भक्ति भाव से आगे बढ़ा रहे हैं।"

यात्रा को लेकर क्षेत्र के सभी सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, भाजपा पाटन मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, समाजसेवी, महिला एवं युवा श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे।