भिलाई में हादसा: जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौत

राजीव नगर में पेड़ से नीचे गिरते ही युवक को सुपेला अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया; पुलिस ने शव मर्चुरी भेजा, मर्ग कायम

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में एक दुखद घटना घटी, जब जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक युवक अचानक नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के राजीव नगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े राकेश नामक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक नीचे आ गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए उसे सुपेला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक राकेश अक्सर मोहल्ले के बच्चों के लिए फल तोड़ता था। घटना के वक्त भी वह पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल जमीन से टकरा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।