यूआरएम ने जून 2025 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड: 83,046 टन रेल उत्पादन के साथ रचा इतिहास

रोलिंग, फिनिशिंग और पैनल वेल्डिंग में भी बनाए नए रिकॉर्ड; सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि

यूआरएम ने जून 2025 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड: 83,046 टन रेल उत्पादन के साथ रचा इतिहास

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) ने जून 2025 में अपने इतिहास का सर्वोच्च मासिक रेल उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संयंत्र ने न केवल उत्पादन के आंकड़ों को पीछे छोड़ा, बल्कि गुणवत्ता और निरंतरता के मामले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) ने जून 2025 में प्राइम रेल उत्पादन के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए 83,046 टन का रिकॉर्ड कायम किया। यह आंकड़ा मार्च 2024 के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 82,964 टन से अधिक है। इसके साथ ही मिल ने रोलिंग, फिनिशिंग, पैनल वेल्डिंग और पैनल निरीक्षण में भी अब तक के सर्वोच्च मासिक प्रदर्शन दर्ज किए हैं।

जून माह में यूआरएम द्वारा 10,999 नग रोलिंग, 86,150 टन फिनिशिंग, 5,140 नग पैनल वेल्डिंग और 5,172 नग पैनल निरीक्षण का रिकॉर्ड बनाया गया है। न केवल मासिक स्तर पर, बल्कि पहली तिमाही में भी यूआरएम ने 2.31 लाख टन प्राइम रेल, 2.40 लाख टन फिनिश्ड रेल और 30,805 नग रोलिंग का बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है।

यूआरएम की इस शानदार सफलता पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने टीम को बधाई दी और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कार्यस्थल की सुरक्षा और सकारात्मक वातावरण पर बल दिया।

महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता ने इस सफलता को टीम की सतत निगरानी, नियमित अनुरक्षण और कठोर मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने इस उपलब्धि में एसएमएस-2 एवं 3, ट्रैफिक, पीपीसी, आरसीएल, इंस्ट्रूमेंटेशन, ए.एंड.डी. विभागों तथा निरीक्षण एजेंसी राइटस के साथ-साथ केंद्रीय एवं शॉप अनुरक्षण टीमों के सहयोग को निर्णायक बताया।

भविष्य में यूआरएम अपनी रेटेड उत्पादन क्षमता तक पहुँचते हुए भारतीय रेलवे की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।