राज्यपाल श्री डेका ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट

राज्य की सड़क अधोसंरचना से जुड़े विषयों पर हुई सकारात्मक चर्चा

राज्यपाल श्री डेका ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट
  • नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान राज्य हित से जुड़े मुद्दों पर दिया गया सुझाव

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्य में सड़क नेटवर्क को और सुदृढ़ करने तथा लंबित परियोजनाओं को गति देने जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई।

रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने 9 जुलाई 2025 को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। दोनों के बीच यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस दौरान राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की सड़क अधोसंरचना से जुड़े विकास कार्य, राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति, और प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति पर विचार-विमर्श किया। साथ ही राज्य के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

श्री गडकरी ने राज्यपाल को विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में सड़क विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी और आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाएगा। भविष्य में भी केंद्र एवं राज्य के समन्वय से अधोसंरचना विकास की गति तेज करने पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई।