रूंगटा यूनिवर्सिटी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 8183 युवाओं को एक साथ किया स्किल ट्रेनिंग

CM विष्णुदेव साय करेंगे रिकॉर्ड की घोषणा, गूगल-IBM व हार्वर्ड-कैंब्रिज से हुए MOU, युवाओं को मिलेंगे वैश्विक प्रमाणपत्र

भिलाई स्थित रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने ‘विश्व कौशल महाकुंभ’ के तहत सात दिन में 8183 युवाओं को ऑनलाइन स्किल ट्रेनिंग देकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस कीर्तिमान की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों रविवार को भव्य समारोह में होगी।

भिलाई। रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई ने 'विश्व कौशल महाकुंभ' के पहले चरण में 8183 युवाओं को एकसाथ ऑनलाइन स्किल ट्रेनिंग देकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। इन युवाओं को कम्युनिकेशन, टाइम मैनेजमेंट, चैटGPT, इंस्टाग्राम मार्केटिंग और MS Excel की ट्रेनिंग दी गई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गूगल इंडिया हेड, IBM अधिकारी और EC काउंसिल के उपाध्यक्ष इस ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा और प्रमाणपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने गूगल, IBM और EC काउंसिल के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम की भी घोषणा की है, जिससे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की टेक्नोलॉजी सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से हुए MoU के तहत, छात्रों को ट्रेनिंग और इंग्लिश अपस्किल सर्टिफिकेट मिलेगा।

प्रो-वीसी डॉ. मनीष मनोरिया ने बताया कि यह भारत की पहली स्किल यूनिवर्सिटी है, जिसका सिलेबस गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट सहित 20 वैश्विक कंपनियों के सहयोग से तैयार हुआ है। पहले ही साल में यूनिवर्सिटी की सभी 1458 सीटें भर गईं हैं।