विधायक का दुर्ग सांसद पर तंज:कहा- टाउनशिप के लोग पानी के लिए तरस रहे, सांसद सिर्फ चेहरा दिखाकर चल दिए

विधायक का दुर्ग सांसद पर तंज:कहा- टाउनशिप के लोग पानी के लिए तरस रहे, सांसद सिर्फ चेहरा दिखाकर चल दिए

भिलाई टाउनशिप में दो पानी की टंकी के ढहने और दो पुरानी टंकियों को बंद करने से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस अव्यवस्था के लिए दुर्ग सांसद विजय बघेल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि वो लोगों को हर हाल में पानी पहुंचाएंगे, लेकिन सांसद अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं।

देवेंद्र यादव और भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने आरोप लगाया कि सेक्टर 4 में जिस दिन दो जर्जर पानी की टंकी गिरी उसी समय वो लोग वहां पहुंच गए थे। उन्होंने सेक्टर वासियों को पानी मुहैय्या कराने के लिए विकल्प तलाशने शुरू किए। 200 से अधिक पानी के टैंकर से पानी सप्लाई कराई जा रही है। दो से तीन जगह आरो प्लांट लगाकर लोगों के घर में हर दिन 20 लीटर आरओ वॉटर पीने के लिए पहुंचाया जा रहा है।

विधायक के मुताबिक दुर्ग सांसद घटना के समय सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए पहुंचे और उसके बाद से गायब हैं। क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। वो सेल कमेटी के सदस्य हैं। क्या उनका दायित्व नहीं बनता की लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए बीएसपी प्रबंधन से बात करें।

विधायक ने कहा कि जब तक पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती वो इसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। साथ ही साथ राज्य शासन जल्द ही सेक्टर एरिया में नई पानी टंकी भी बनाएगी।

महापौर नीरज पाल ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं देना नगर निगम का काम है। सेक्टर 4 में दो पानी टंकी गिरने के बाद लोगों को पानी की व्यवस्था करने की जगह बीएसपी ने सेक्टर 1 और सेक्टर 5 स्थित दो और पानी टंकियों को जर्जर बताते हुए बंद कर दिया। इससे समस्या सॉल्व होने की जगह और भयावह हो गई है।