शांतिनगर में अभिषेक मिश्रा द्वारा आयोजित गणपति पंडाल में रचा गया नया रिकॉर्ड...बाँटी काजू की सब्ज़ी और चाँदी के सिक्के....

शांतिनगर में अभिषेक मिश्रा द्वारा आयोजित गणपति पंडाल में रचा गया नया रिकॉर्ड...बाँटी काजू की सब्ज़ी और चाँदी के सिक्के....

भिलाई। रोज़ाना शांतिनगर में आयोजित 10 दिवसीय महा भंडारे में 2000 से अधिक भक्त प्रसाद का सेवन करते है, जिसमे की रंग बिरंगे मेन्यू देखने को मिलते है, कभी इडली सांभर लेमन राइस तो कभी मटरपनीर पुलाव और रायता, 15 तारीक के भंडारे में इस बार इस पंडाल में रिकॉर्ड दर्ज हो गया जब भक्तों को काजू की सब्ज़ी खिलाई गई, जी हाँ काजू मसाला, पूड़ी दाल,राइस का मेन्यू रखा गया था जो कि पूरे भिलाई में पहली बार किसी भंडारे में हुआ है । 

यही नहीं रोज़ाना यहाँ हाउसी का खेल होता है जिसमे बहुत लोग हिस्सा लेते है उसमे जीतने वाले को चाँदी के सिक्के उपहार के रूप में दिये गये। लोगों का मानना है कि शांतिनगर अब वैशालीनगर विधानसभा में भक्ति का केंद्र बन चुका है। पार्षद एवं आयोजक अभिषेक मिश्रा का कहना है , ये मेरी श्रद्धा है और ये संभव केवल भगवान के आशीर्वाद और मेरे लोगों के साथ से ही हो पाता है।