स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घुघुवा क में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव छात्र - छात्राओं को किताब के साथ मिठाई और कापी किया गया वितरण

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल घुघुवा क में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव  छात्र - छात्राओं को  किताब के साथ  मिठाई और कापी  किया गया वितरण

पाटन। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम घुघुवा क वि ख पाटन जिला दुर्ग में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। ग्राम पंचायत घुघुवा के सरपंच लोकेश्वर साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं सेवा सहकारी मर्यादित पहंडोर  के अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी शाला शाला प्रबंधन समिति के सदस्य धर्मेंद्र वर्मा शाला के प्राचार्य कुसुमलता नारंग जीवन लाल वर्मा  संकुल समन्वयक खिलेश कुमार वर्मा  की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात बालकों के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री के पाती  को सभी पलकों  को पढ़कर सुनाया गया एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षावली  हमर सपना हमर लईका हमर स्कूल के तहत बालकों को पढ़ाई के टाइम टेबल है उस से अवगत कराया गया पढ़ाई के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र मोबाइल का उपयोग और  टेलीविजन अध्ययन के समय बच्चों के सामने नहीं चलाने का निर्देश दिया गया 26 जून से ही पढ़ाई प्रारंभ हो ऐसी कल्पना के साथ हमारे शाला प्रबंधन के सदस्य पुरुषोत्तम तिवारी ने सभी बच्चों को शुभकामना दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि कक्षा पहली के बच्चे मिट्टी के घड़े के समान होता है जैसा उसको ढालोगे वैसा बनेगा और उन्होंने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी ।

 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टीआर जगदले  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू आशीष वर्मा ओ  एस  डी   मुख्यमंत्री के द्वारा पाटन विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव के दौरान शिक्षा वाली समारोह आयोजित करने के लिए जो निर्देश जारी किया गया था।

 

उसके अनुसार आज सेजेस घुघुवा क में शिक्षा वाली समारोह मनाया गया जिसमें 5 दीपक जलाकर समय सारणी के अनुसार बच्चों को पठन संस्कृति से जोड़कर शैक्षिक संमबला  हेतु अपेक्षा किया गया है और सभी पलकों को बताया गया कि आप भी अपने घरों में शाम को 5 दीपक जलाकर इस वर्ष शाला  प्रवेश उत्सव  और शिक्षा वाली समारोह के आयोजन को भव्य रूप में मनाएंगे इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों, समस्त पालकगण, समस्त व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवम छात्र छात्राओं उपस्थित हुए थे।