स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय घुघुवा के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिल्ली रवाना... दिल्ली में बच्चे वैचारिक शिविर में भाग लेंगे

मारिया जस्मीन और सन्तोष कुमार बघेल ने बताया कि बच्चे ऐतिहासिक महत्व की जगहों का भ्रमण करेंगे। बच्चों को दिल्ली के विद्यालय का भी भ्रमण कराया जाएगा। दिल्ली के राजनेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी बच्चों की मुलाकात कराई जाएगी। दिल्ली के कोचिंग संस्थान व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी दिखाया जाएगा।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय घुघुवा के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिल्ली रवाना... दिल्ली में बच्चे वैचारिक शिविर में भाग लेंगे

पाटन। विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए 19 मई से 28 मई तक दिल्ली ले जाया जा रहा है। विद्यार्थी रानीबाग नई दिल्ली में आयोजित वैचारिक शिविर में भाग लेंगे और शिविर मे बच्चों को अलग-अलग विशेषज्ञ के विचारों से अवगत कराए जायेंगे, वहीं शारीरिक शिक्षकों द्वारा स्वास्थ दिनचर्या के लिए टिप्स दिया जाएगा।
मारिया जस्मीन और सन्तोष कुमार बघेल ने बताया कि बच्चे ऐतिहासिक महत्व की जगहों का भ्रमण करेंगे। बच्चों को दिल्ली के विद्यालय का भी भ्रमण कराया जाएगा। दिल्ली के राजनेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी बच्चों की मुलाकात कराई जाएगी। दिल्ली के कोचिंग संस्थान व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान भी दिखाया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय के 11 विद्यार्थी और प्रभारी शिक्षक आचार्य राजेश कुमार महतो जा रहे है। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर विद्यार्थियों और पालकों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है और सभी पालकों ने सहर्ष मंजूरी दी है। भ्रमण का कार्यक्रम विद्यालय, स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवियों के सहयोग, शिक्षा विभाग के जिला एवम विकास खण्ड के उच्च अधिकारियों के प्रोत्साहन से बनाया गया है। प्रभारी प्राचार्या कुसुमलता नारंग, जीवनलाल वर्मा, दीपक शर्मा इत्यादि शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त किये हैं।