हत्या व लूट अस्पताल से फरार कुख्यात आरोपी अनुपम झा गिरफ्तार…..पुलिस कस्टडी में जीप से कूद कर भाग रहे कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने की फायरिंग पैर में लगी गोली…

हत्या व लूट अस्पताल से फरार कुख्यात आरोपी अनुपम झा गिरफ्तार…..पुलिस कस्टडी में जीप से कूद कर भाग रहे कुख्यात बदमाश पर पुलिस ने की फायरिंग पैर में लगी गोली…

भिलाई नगर 21 अप्रैल 2024:- हत्या और लूट के वारदात को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी दुर्ग शासकीय अस्पताल से सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागने वाले साथी आरोपी अनुपम झा को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने 14 नवंबर 2023 को शासकीय चिकित्सालय दुर्ग से भाग खड़ा हुआ था आरोपी को बिहार पुलिस ने जम्मू से पकड़ा गया कुख्यात अपराधी अनुपम झाःरास्ते में बिहार पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में लगी गोली; दुर्ग में की थी हत्या-लूट छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल से फरार कुख्यात बदमाश अनुपम झा पुलिस एनकाउंटर में वो घायल हो गया है। बिहार पुलिस ने जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर से उसे गिरफ्तार किया।

अमलेश्वर में हत्या कर समृद्धि ज्वेलर्स में की थी लूट

अनुपम झा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्टूबर 2022 को दुर्ग जिले के अमलेश्वर में समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र सोनी की बेरहमी से हत्या कर ली की थी। इसी मामले में वह अपने तीन साथियों के साथ दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद था। यहां से इलाज के बहाने 14 नवंबर 2023 को वह अस्पताल से फरार हो गया था।

पहले भी रायपुर जेल से पेशी के दौरान अनुपम फरार हो चुका है। बाद में अमलेश्वर में हत्या और लूट की घटना के बाद दुर्ग पुलिस ने उसे बनारस से गिरफ्तार किया था.

51 लाख की लूट के मामले में बिहार पुलिस ने पकड़ा था

दरअसल, बिहार पुलिस ने अनुपम झा को मुजफ्फरपुर के कलकत्ता ज्वेलर्स में 10 अप्रैल को हुई 51 लाख की लूट के मामले में जम्मू के कटरा से पकड़ा था। मुख्य आरोपी अनुपम झा समेत तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि फकुली में पुल के पास अनुपम झा ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई और पुलिस की पिस्टल लेकर भागने लगा।