इंजीनियरिंग पार्क में आर्टकॉम का वृक्षारोपण अभियान: प्रकृति और जल संरक्षण का लिया संकल्प

"हर आंगन एक पेड़ - हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" मुहिम के तहत किया गया वृक्षारोपण, उद्योगपतियों ने की सराहना, टीम को मिला नया नेतृत्व

इंजीनियरिंग पार्क में आर्टकॉम का वृक्षारोपण अभियान: प्रकृति और जल संरक्षण का लिया संकल्प

छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था आर्टकॉम ने "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" अभियान के अंतर्गत हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क स्थित आरएस इंडस्ट्रीज परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जल संरक्षण के संकल्प के साथ संस्था को नया नेतृत्व भी मिला और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अभियान को समर्थन देने की बात कही।

भिलाई। भिलाई के हथखोज स्थित हेवी इंडस्ट्रियल एरिया के इंजीनियरिंग पार्क में आर्टकॉम संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" अभियान के तहत आरएस इंडस्ट्रीज परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए गए और उन्हें संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।

संस्था के संचालक निशु पाण्डेय ने कहा कि गिरते भूमिगत जल स्तर की गंभीर चुनौती को देखते हुए जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बेहद जरूरी है। इस वर्ष आर्टकॉम "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में "हमारा अभियान, हमारा अभिमान" नारे के साथ संस्था को मजबूती देने हेतु गुरनाम सिंह को भिलाई अध्यक्ष और अमिताभ भट्टाचार्य को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया।

उद्योग जगत से जुड़े ज्योतिकांत अग्रवाल (संगम प्रा.) और विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान हर औद्योगिक क्षेत्र में चलाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज किए गए प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ा निवेश होंगे।

कार्यक्रम में आर्टकॉम के सदस्य करमजीत सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मोहन राव, मेघा कौर, श्रीनाथ, काजल साहा, भास्कर तिवारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। वहीं औद्योगिक जगत से सुरजन कुमार, कृष्णा, भगवान अग्रवाल, विष्णु गोयल, नन्द अग्रवाल, शोभित सिंघल, अनिकेत सिंघल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।