कहीं सेल्फी कहीं स्कूल जाने के लिए जोखिम में जान.........छत्तीसगढ़ में बारिश का कोटा लगभग पूरा....

कहीं सेल्फी कहीं स्कूल जाने के लिए जोखिम में जान.........छत्तीसगढ़ में बारिश का कोटा लगभग पूरा....

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। दुर्ग जिले में मुड़पार गांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने तो डर के मारे स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। वहीं रायपुर के महादेव घाट के पास खारुन नदी का पानी पुल के करीब पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है। बुधवार तक बारिश का कोटा औसत से 4 प्रतिशत कम था। 12 घंटे के दौरान ही यह 2 फीसदी रह गई। 1 जून से अब तक 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत के कोटे से सिर्फ 2% कम है।

मौसम विभाग ने आज कोरिया, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर जिले में अब तक के कोटे से 97 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है।