क्राइम रिपोर्ट : पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरोह पकड़ा गया, मारपीट कर वसूले थे 24,000 रुपये
क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर मोबाइल चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, डरा-धमका कर की वसूली; तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपये का सामान जब्त
भिलाई के सुपेला क्षेत्र में एक शातिर बदमाश और उसके दो सहयोगियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक लेखापाल से 24,000 रुपये की ठगी कर ली। झूठे केस में फंसाने और मारपीट की धमकी देकर रकम वसूली गई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 1.5 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
भिलाई। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन शातिर ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक आम नागरिक से रकम वसूल ली। पीड़ित दुर्गा प्रसाद नायक (38 वर्ष), निवासी नेहरू नगर ईस्ट, को आरोपियों ने फोन पर धमकाया कि उसका नाम मोबाइल चोरी के केस में सामने आ रहा है।
27 जून को पीड़ित को इमली तालाब के पास बुलाया गया, जहां आरोपी भूपेन्द्र सोनी ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताते हुए थप्पड़ मारा और डराकर 24,000 रुपये की मांग की। जब पीड़ित ने रकम तत्काल नहीं दी तो वेदान्त चौरसिया ने उसे बाइक में बैठाकर ATM से पैसे निकलवाए और फिर लिमहा तालाब के पास रकम को आपस में बांट लिया।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी भूपेन्द्र सोनी, वेदान्त चौरसिया और शोहेब उर्फ अमन को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और 3,000 रुपये नकद समेत कुल 1.5 लाख रुपये का माल बरामद हुआ। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सोनी के खिलाफ पहले से ही स्मृतिनगर और जामुल थानों में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।