गीता पूजा में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, समाज के उत्थान और शिक्षा पर दिया जोर
निष्काम कर्म और शिक्षा के महत्व पर जोर, कोसरिया यादव समाज के प्रतिभाशाली सदस्यों का हुआ सम्मान

दुर्ग ग्रामीण: ग्राम पिसेगांव में कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन और गीता पूजन समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीमद्भागवत गीता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा, "श्रीमद्भगवद्गीता हमें निष्काम कर्म की महत्ता समझाती है। यह हमें बिना किसी अपेक्षा के अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। गीता के उपदेश हमें आत्म-साक्षरता और जीवन को सही दिशा में ले जाने की सीख देते हैं। हमें अपने जीवन में इन शिक्षाओं को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए।"
उन्होंने यादव समाज की संस्कृति, विरासत और स्वाभिमान की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे बेटा-बेटी सभी को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें, ताकि समाज का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
इस आयोजन में रामेश्वर रावत, बरातु राम यादव, सरपंच चंदखुरी सुरेश कुमार राउत, भोजराम यादव, संतराम यादव सहित यादव समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन पर विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दीं।