झुलसे हेमचंद्र का इलाज विधायक रिकेश सेन करेंगे, सेक्टर-9 बर्न युनिट में भर्ती

7 वर्षीय हेमचंद्र पटाखा फटने से झुलसा, परिवार आर्थिक तंगी में

झुलसे हेमचंद्र का इलाज विधायक रिकेश सेन करेंगे, सेक्टर-9 बर्न युनिट में भर्ती
  • विधायक ने फोन पर पिता से चर्चा कर तुरंत कार्रवाई की
  • सेक्टर-9 अस्पताल के एडवांस बर्न केयर में उपचार जारी, खर्च विधायक स्वयं वहन करेंगे

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने झुलसे बालक हेमचंद्र के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली है। पटाखा फटने से गंभीर रूप से घायल हुए 7 वर्षीय हेमचंद्र को सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में एडमिट कराया गया है। विधायक ने परिवार को आश्वस्त किया कि इलाज के खर्च की चिंता न करें, सभी खर्च वह स्वयं वहन करेंगे।

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के वार्ड-1 खमरिया गांव निवासी हेमचंद्र महार, जो स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है, गोवर्धन पूजा के दिन पटाखा फोड़ते समय झुलस गया। उसके पिता चरणदास महार और मां रागिनी सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। दुर्घटना के समय अनार पटाखा फटने से हेमचंद्र का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया।

विधायक की तुरंत पहल

बालक के पिता चरणदास ने विधायक रिकेश सेन से फोन पर संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। विधायक ने तुरंत पहल करते हुए हेमचंद्र को सेक्टर-9 अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कर चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि बालक जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटेगा।

सेक्टर-9 अस्पताल की सुविधा

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में एडवांस बर्न केयर डिपार्टमेंट और छत्तीसगढ़ का पहला स्किन बैंक मौजूद है। गंभीर रूप से जले मरीजों को इस बैंक से नया जीवन मिल सकता है। इसके अलावा अस्पताल में कैडेवरिक टिशु ट्रांसप्लांट की सुविधा भी उपलब्ध है।

अन्य मरीजों की जानकारी

विधायक ने बालक अभिषेक यादव के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली, जो उसी अस्पताल में उपचाररत है। दोनों बच्चों का बेहतर और सुरक्षित इलाज जारी है।