देवेंद्र यादव ने देव सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, देशवासियों के लिए मांगी सुख-शांति
बिहार दौरे के दौरान औरंगाबाद जिले में पहुंचे भिलाई नगर विधायक; कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, संगठन को लेकर हुई रणनीतिक चर्चा

बिहार दौरे पर निकले भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने मंगलवार को औरंगाबाद जिले के देव नगर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की और कांग्रेस विचारधारा को मजबूत करने की बात कही।
भिलाई। भिलाई नगर के युवा और ऊर्जावान विधायक श्री देवेंद्र यादव ने अपने बिहार प्रवास के दौरान औरंगाबाद जिले के देव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह मंदिर अपने त्रेतायुगीन इतिहास और पश्चिमाभिमुख संरचना के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। श्री यादव ने यहां देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
देव सूर्य मंदिर की ऐतिहासिकता को नमन करते हुए श्री यादव ने कहा कि यह स्थान केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और ऊर्जा का अद्भुत संगम है। यहाँ आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।
मंदिर दर्शन के बाद श्री यादव ने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों रोहतास और कैमूर जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति स्वरूप सूर्य मंदिर की प्रतिमा भेंट की, जिसे श्री यादव ने भावनात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जीवन की एक यादगार उपलब्धि बताया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय और राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर विचार साझा किए और कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में रणनीति पर चर्चा की। युवाओं में श्री यादव से मुलाकात को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा नेतृत्व की मौजूदगी संगठन में ऊर्जा और नई दिशा का संचार करती है।