धमतरी में सरेराह गुंडागर्दी: बदमाशों ने लाठी-डंडों से की तोड़फोड़, मोहल्ले में दहशत
देवश्री टॉकीज रोड पर गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई
- आरोपी नशे की हालत में दिखे, कैमरे में कैद हुई धमकी
- स्थानीयों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
धमतरी के व्यस्त इलाके देवश्री टॉकीज रोड पर कुछ युवकों द्वारा की गई खुलेआम तोड़फोड़ और मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वीडियो में बदमाश लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से वाहनों को नुकसान पहुंचाते और गली में गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद स्थानीयों में दहशत है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
धमतरी । धमतरी शहर की एक घनी आबादी वाले इलाके में रविवार देर रात अराजक तत्वों ने ऐसा उत्पात मचाया कि पूरा मोहल्ला थर्रा उठा। देवश्री टॉकीज रोड पर 4-5 युवक अचानक एक गली में घुसे और वहां खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर रॉड व डंडों से हमला बोल दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गाड़ियों के शीशे तोड़ते, बॉडी डेंट करते और ऊंची आवाज में गालियां देते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाश नशे में धुत थे और उन्हें किसी कानून या पुलिस का डर नहीं था। यहां तक कि एक युवक कैमरे की ओर देखकर धमकी देता भी दिखाई दिया। घटना के दौरान क्षेत्र में न तो कोई गश्ती वाहन नजर आया और न ही पुलिस की कोई तत्काल प्रतिक्रिया सामने आई, जिससे नागरिकों में आक्रोश है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, कुछ संदिग्ध हिरासत में
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है और कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि वीडियो की जांच जारी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
नागरिकों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर नाराज़गी
स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। नागरिकों ने रात में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग, सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने की मांग की है।