धारदार चाकू से दहशत फैलाने वाला निगरानी बदमाश गिरफ्तार

देशी शराब भट्टी के पास चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा था आरोपी, सुपेला पुलिस ने मौके से पकड़ा

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक निगरानी बदमाश ने देशी शराब दुकान के पास धारदार बटन चाकू लहराते हुए लोगों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

 चाकू के साथ पकड़ा गया आरोपी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोशन यादव (30 वर्ष), निवासी राजीव नगर, सुपेला के रूप में हुई है। उसके पास से बटनदार लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह मौके पर लोगों को धमका रहा था।

  आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 826/2025 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

???? पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव, सहायक उप निरीक्षक पुरण लाल साहू, प्रधान आरक्षक सुबोध पांडेय, उपेन्द्र सिंह, आरक्षक राजू राणा और गंभीर जाट की भूमिका सराहनीय रही।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: रोशन यादव

उम्र: 30 वर्ष, निवास: राजीव नगर, सुपेला थाना क्षेत्र