ब्रेकिंग न्यूज : तेज रफ्तार स्कूटी हादसे में 10वीं के छात्र की दर्दनाक मौत
मंदिर का ताला बंद करने निकले दो दोस्तों की स्कूटी अनियंत्रित होकर नाले से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल
सुपेला के पांच रस्ता क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर नाले से जा टकराई। हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
भिलाई (सन टाइम्स)। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच रस्ता स्थित लकड़ी टाल के पास बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रौनक दुबे (17 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक इंदिरा गांधी स्कूल का छात्र था और अपने दोस्त के साथ मंदिर का ताला बंद करने निकला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक व्हाइट कलर की स्कूटी में सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे। जैसे ही वे लकड़ी टाल के पास पहुंचे, अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में स्कूटी असंतुलित हो गई और सीधा नाले की दीवार से टकरा गई।
हादसे में स्कूटी चला रहे रौनक का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले के अंदर जा गिरा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका साथी नाले के ऊपर गिरा, जिससे उसे मामूली चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।