मां की जागरूकता और पुलिस की तत्परता से तीन नाबालिगों की शादी रुकी, बाल विवाह टला
बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गुरांवट में होने जा रहे थे बाल विवाह, सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र में एक जागरूक मां की पहल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीन नाबालिगों का बाल विवाह रोका गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच कर विवाह रुकवाया और परिजनों को समझाइश दी।
जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम गुरांवट में चार विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे थे, जिनमें से तीन वर-वधु विवाह योग्य आयु के नहीं थे। एक नाबालिग बालिका की मां स्वयं बाल विवाह की सूचना लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और बताया कि उनकी बेटी की शादी उनके ही रिश्तेदार जबरन एक नाबालिग लड़के से कराने जा रहे हैं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने थाना बम्हनीडीह के प्रभारी भवानी सिंह चौहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने ग्राम सोठी पहुंचकर जांच की और दस्तावेज़ों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि लड़की बालिक है, लेकिन लड़का नाबालिग है। इसके अलावा अन्य दो मामलों में भी वर-वधु की आयु विवाह योग्य नहीं पाई गई।
पुलिस ने तत्काल परिजनों को बाल विवाह कानून की जानकारी देते हुए उन्हें समझाइश दी और शादी को रुकवाया। इस सफल कार्रवाई से समाज में एक सशक्त संदेश गया कि जागरूकता और संवेदनशीलता से बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं को रोका जा सकता है।
पुलिस विभाग ने बालिका की मां की जागरूकता की सराहना की है और समाज से अपील की है कि यदि कहीं बाल विवाह की आशंका हो तो तुरंत इसकी जानकारी संबंधित थाने या चाइल्ड हेल्पलाइन को दें।