रूंगटा आर-1 ग्रुप के विद्यार्थियों और फैकल्टी ने डोनेट किया 41 यूनिट ब्लड...

रूंगटा आर-1 ग्रुप के विद्यार्थियों और फैकल्टी ने डोनेट किया 41 यूनिट ब्लड...

भिलाई रूंगटा आर-1 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मंगलवार को दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से 41 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कॉलेज में यह रक्तदान शिविर संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा के जन्मदिन के मौके पर कराया गया। कार्यक्रम संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राइज आरएसडीसी एवं कॉन्फीग्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की यूथ विंग यंग इंडियन के सहयोग से कराया गया। छात्रों ने इस ब्लड डोनेशन कैम्प में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बहुत से ऐसे छात्र भी रहे जो नियमित तौर पर रक्तदान करते हैं, उनके साथ सभी रक्तदाता छात्रों को कॉलेज और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के बाद पौधरोपण कार्यक्रम भी कराया गया, जिसमें सभी ने प्रदेश की तरक्की के लिए एक-एक पौधा रोपा।

इसके बाद शाम को कार्यक्रम का समापन संगीत संध्या के साथ हुआ। गीतकार अंकित तिवारी ने नए-पुराने गीतों की महफिल सजाई। इसमें कॉलेज का स्टाफ और विद्यार्थियों ने शिरकत की और कार्यक्रम का आनंद लिया। रक्तदान और संगीत संध्या कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डॉ.एजाजुद्दीन, डॉ.एडविन एंथोनी, डॉ. संजीव शुक्ला, प्राचार्य डॉ. राकेश हिमते, डॉ.नीमा एस बालन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस भारती सहित अन्य मौजूद थे।