स्पर्श ऑटोमोबाइल शोरूम के पास सूखे पेड़ों में लगी आग, दमकल टीम ने समय रहते पाया काबू
रेल लाइन की ओर से फैलती आग शोरूम की कारों तक पहुंचने से पहले बुझाई गई, दमकल विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में स्पर्श ऑटोमोबाइल मारुति शोरूम के पीछे सूखे पेड़ों में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग तेजी से शोरूम की कारों की ओर बढ़ रही थी, लेकिन समय पर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
भिलाई। दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित स्पर्श ऑटोमोबाइल मारुति शोरूम के पीछे स्थित सूखे पेड़ों में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह रेल लाइन की दिशा से होकर शोरूम में खड़ी कारों की ओर बढ़ने लगी। स्थिति गंभीर होती इससे पहले ही वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा तत्काल आग की सूचना दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को दी गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचते ही अग्निशमन कर्मियों ने तेजी से फैल रही आग को नियंत्रित करने का कार्य शुरू किया। दमकल टीम की मुस्तैदी के चलते आग को शोरूम की ओर बढ़ने से रोक दिया गया। इस कार्य में एक फायर टेंडर से पानी का उपयोग किया गया।
हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। समय पर कार्रवाई कर आग को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन टीम की कार्यशैली की सराहना की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक रूप से आग के कारण को अज्ञात माना जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अग्निशमन विभाग की तत्परता और टीमवर्क से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई।