MGM, SSS सेक्टर-6 की बेटियों ने वॉलीबॉल चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा
CBSE क्लस्टर-II ईस्ट ज़ोन सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल में भुवनेश्वर को हराकर 3-1 से जीता फाइनल, अलीशा के नेतृत्व में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

भिलाई की बेटियों ने एक बार फिर खेल के मैदान में कमाल कर दिखाया। MGM, SSS सेक्टर-6 की वॉलीबॉल टीम ने ईस्ट ज़ोन CBSE क्लस्टर-II सीनियर गर्ल्स चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि अपने कौशल और टीमवर्क से राज्य का गौरव भी बढ़ाया।
भिलाई. MGM, SSS सेक्टर-6 की सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने CBSE क्लस्टर-II की ईस्ट ज़ोन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। कोच कु. रुचि जायसवाल के मार्गदर्शन में टीम ने लीग मैच से लेकर फाइनल तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। टीम ने लीग मुकाबले में DPS बिलासपुर को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में SEC रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल को 3-0 से शिकस्त देकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला भुवनेश्वर की टीम से हुआ, जहाँ कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हालांकि, आत्मविश्वास और संयम के साथ खेलती MGM की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम की कप्तान अलीशा ने बेहतरीन नेतृत्व किया। अन्य खिलाड़ियों में इच्छा तिवारी, प्रियंका, कनिष्का, श्वेता, आयुषी, आरुषी, निशेल, जागृति, दृशा, ऋषिका और वर्षी ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त तालमेल दिखाया। कोच कु. रुचि जायसवाल ने खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक दोनों रूप से तैयार किया, जिसका असर मैचों में साफ़ नजर आया। टीम की इस सफलता ने न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे भिलाई क्षेत्र को गर्वित किया है।