ऑटो जलाकर फरार हुए अज्ञात आरोपी, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने उठाई न्याय की गुहार

सप्ताहभर इंतजार के बाद थाने से निराश पीड़ित परिवार हाथों में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा, लिखा- "गोली मरवा दो या न्याय दिलवाओ"

ऑटो जलाकर फरार हुए अज्ञात आरोपी, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने उठाई न्याय की गुहार

रायगढ़ जिले में एक पीड़ित ऑटो चालक अपने परिवार सहित न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आया। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसके ऑटो में आग लगा दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हताश होकर उसने अपने बच्चों और पत्नी के साथ हाथों में तख्तियां लेकर एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

रायगढ़। इंदिरा नगर निवासी मानिक दास महंत के लिए 27 अप्रैल की रात जिंदगी का रुख बदलने वाली साबित हुई। रोज की तरह ऑटो चलाकर घर लौटे मानिक ने वाहन को बाहर खड़ा किया था। देर रात करीब 2 बजे घर में धुआं भरने पर जब दरवाज़ा खोला गया तो ऑटो आग की लपटों में घिरा था।

पीड़ित ने तत्काल कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी न कोई कार्रवाई हुई, न कोई ठोस जवाब मिला। आखिरकार, न्याय की उम्मीद लेकर वह अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ हाथों में तख्तियां लेकर एसपी कार्यालय की ओर निकल पड़ा।

तख्तियों में लिखा था – "एसपी साहब, मेरे परिवार को गोली मरवा दो या हमें न्याय दिलवाओ", जिसे देखकर राहगीर भी हैरान रह गए। इस बीच कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली और टीम मौके पर पहुंचकर परिवार को थाना ले गई।

मानिक दास का कहना है कि वह फाइनेंस से खरीदे गए ऑटो से ही घर चलाता था। ऑटो जलने के बाद अब न किस्त चुकाने का रास्ता बचा है और न परिवार चलाने का। उसने कहा कि वह केवल कार्रवाई चाहता है, ताकि दोषी पकड़े जाएं और वह फिर से काम शुरू कर सके।

कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।