ऑपरेटिंग अथॉरिटी का जवाब-कम वेतन में काम नहीं करना है तो गेट पास करो जमा, AWA पर 12 को BHILAI में हंगामा

ऑपरेटिंग अथॉरिटी का जवाब-कम वेतन में काम नहीं करना है तो गेट पास करो जमा, AWA पर 12 को BHILAI में हंगामा

 भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट  के ठेका मजदूर 12 जून को बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। सेल की अन्य इकाइयों में ठेका मजदूर भड़के हुए हैं। इसी तरह भिलाई में भी एडब्ल्यूए की राशि को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी हो गई है।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 में हुई, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के समस्या को लेकर चर्चा की गई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों की समस्या को लेकर के भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को समय-समय पर ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकांश समस्याएं यथावत है। 8 फरवरी को सेल प्रबंधन (SAIL Management) द्वारा ठेका श्रमिकों के एडब्ल्यूए की राशि में 1400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लेकिन सेल के अन्य संयंत्रों में ठेका श्रमिकों को मार्च 2024 से राशि वितरित किया जा चुका है।

लेकिन, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा आदेश निकलने के पश्चात भी ठेका कंपनियों द्वारा अभी तक अधिकांश जगह में एडब्ल्यूए की राशि नहीं दी गई है। इससे ठेका श्रमिकों में काफी आक्रोश है, जिसको लेकर 12 जून 2024 को सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक सेक्टर 1 के मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा।

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में 22000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) द्वारा उन्हें सिर्फ एक गेट से आने-जाने की सुविधा दी गई है। उन्हें ईएसआईसी हॉस्पिटल एवं आईआर ऑफिस जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीआईएसफ द्वारा उन्हें अन्य गेटों से आने-जाने नहीं दिया जाता है।

यूनियन का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों की शिकायत है कि वेतन एवं अन्य समस्याओं को लेकर वह अपने उच्च अधिकारी या ऑपरेटिंग अथॉरिटी के पास समस्या लेकर जाने पर ऑपरेटिंग अथॉरिटी द्वारा जवाब दिया जाता है कि ठेका कम राशि में लिया गया है।

इसलिए आप लोग को कम वेतन में काम करना है तो करो नहीं तो गेट पास जमा करके जा सकते हो, जबकि पूरा वेतन एवं अन्य सुविधाएं दिलाने की जवाबदारी ऑपरेटिंग अथॉरिटी की होती है। ऑपरेटिंग अथॉरिटी के पास कोई भी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती।
कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दास टंडन ने कहा कि ठेका श्रमिकों के 10 लाख का दुर्घटना बीमा की कापी ठेका श्रमिकों को प्रदान किया जाए, जिससे कि पता चले कि उनका दुर्घटना बीमा हुआ है या नहीं। ईएसआईसी की एक कॉपी भी प्रदान किया जाए एवं परिवार के सभी सदस्यों को ईएसआईसी में जोड़ा जाए।
अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों के समस्याओं को लेकर के लगातार प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। लेकिन समाधान नहीं होने के कारण 12 जून को सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबंधन को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो आगे भी बड़ी आंदोलन करने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के बाध्य होगी।
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, संतोष ठाकुर, जयराम ध्रुव, कान्हा राम, सुरेश दास टंडन, ओमप्रकाश देवांगन, दाऊ लाल, देवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, टी रामू, निलेश कुमार, अमरजीत, भोजराज, मनोज कुमार यादव, जय कुमार, इंद्रमणि, दमन लाल साहू, नारायण एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।