चंद्रा मौर्य चौक के ओवर ब्रिज का छज्जा गिर गया बड़ी दुर्घटना टली

चंद्रा मौर्य चौक के ओवर ब्रिज का छज्जा गिर गया बड़ी दुर्घटना टली

 भिलाई. आज बारिश आंधी तूफान आने के कारण चंद्र मौर्य ओवर ब्रिज में लगा छज्जा गिर गया बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई .

इसके इसके पूर्व भी नेहरू नगर चौक का फॉल सीलिंग छज्जा गिर गया था उसे अभी तक सुधारा नहीं गया था अब चंद्रा मौर्या के चौक का छज्जा गिर गया.

नेहरू नगर चौक का जो छज्जा बनाया गया था वह प्राइवेट कंपनी द्वारा निर्माण किया गया था चौक को साफ सुथरा और सुंदर बनाने निगम द्वारा प्राइवेट कंपनियों को चौक का काम दे रही है प्राइवेट कंपनियां पैसे बचाने के चक्कर में घटिया सामग्री उपयोग में ला रही है जिसके कारण ये सब घटना घट रही है. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए और एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए.