जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हिंदू संगठनों का शांति मार्च आज

जनसंख्या दिवस पर रूद्र सेवा संगठन और सहयोगी हिंदू संगठनों द्वारा दुर्ग में निकाली जाएगी रैली, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

दुर्ग। 11 जुलाई, जनसंख्या दिवस के अवसर पर रूद्र सेवा संगठन तथा अन्य हिंदू संगठनों द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग को लेकर एक शांति मार्च का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली सुबह 12 बजे सेक्टर-4 स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर से प्रारंभ होकर राजेंद्र प्रसाद चौक पर ठहराव के बाद कलेक्टर कार्यालय तक जाएगी। पदयात्रा के अंत में संगठनों द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

आयोजकों का मानना है कि देश की बढ़ती जनसंख्या एक गंभीर समस्या बन चुकी है और इस पर सख्त कानून आवश्यक है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

इस शांति मार्च में हर नागरिक की भागीदारी राष्ट्रहित के लिए जरूरी मानी जा रही है। आयोजक चाहते हैं कि प्रत्येक परिवार तक इस संदेश को पहुँचाया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस विषय पर सजग और साक्षर हो सकें।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से अरुण बेरी, शारदा गुप्ता, जी.पी. तिवारी, ज्ञानेंद्र पांडेय, संजय शर्मा, नवीन जैन, उदय ढाबले, दयाशंकर पांडे समेत अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे।