ट्रक ने पीएचडी की तैयारी कर रही युवती को कुचला, हादसे के बाद कांग्रेसियों पर FIR
तेलीबांधा चौक पर चक्काजाम कर रहे 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR, हादसे के विरोध में स्पीड ब्रेकर की कर रहे थे मांग; युवती की मौके पर मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

रायपुर के तेलीबांधा चौक पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक होनहार युवती की जान चली गई। पीएचडी की तैयारी कर रही तान्या नामक छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया, जिसके चलते 25 अज्ञात कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे।
रायपुर. तेलीबांधा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। पीएचडी की तैयारी कर रही 23 वर्षीय तान्या को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर चक्काजाम किया, जिसके चलते पुलिस ने 20-25 अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब तान्या अपने स्कूटर से शहर की एक लाइब्रेरी जा रही थी। मैग्नेटो मॉल से टाटीबंध की ओर जा रहे ट्रक ने सिग्नल हरा होने पर जैसे ही गति पकड़ी, युवती को लेफ्ट साइड से कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर ट्रक का टायर चढ़ गया, जिससे उसका भेजा बाहर आ गया।
तान्या पीएचडी की तैयारी कर रही थी।
तान्या एक होनहार छात्रा थी, जो यूजीसी नेट की तैयारी कर रही थी। उसके पिता रामकृष्णा दवा व्यवसायी हैं और उसका भाई डॉक्टर है। 10 दिन पहले ही उसने भाई की शादी में खुशी से भाग लिया था।
दुर्घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए धरना दिया। चक्काजाम के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ऑटो चालक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
इस बीच, रायपुर कलेक्टर, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक अंबिकापुर का रजिस्टर्ड है।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने तान्या के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद सौंप दिया है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।