दुर्ग में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर कालिख पोतने से बवाल: आदिवासी समाज और संगठनों ने किया जोरदार विरोध

बस स्टैंड चौक पर जमा हुई भीड़, आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग; प्रतिमा पर CCTV लगाने की उठी मांग

दुर्ग के बस स्टैंड चौक पर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों द्वारा कालिख पोते जाने की घटना से शहर का माहौल गरमा गया। आदिवासी समाज और विभिन्न संगठनों ने इस घटना को शहीदों के सम्मान पर हमला बताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

दुर्ग। दुर्ग जिले में स्थित बस स्टैंड चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर अज्ञात शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी। घटना की जानकारी मिलते ही आदिवासी समाज और कई संगठनों ने अखिल भारतीय ST-SC-OBC संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग चौक पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कृत्य वीर शहीदों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए।

हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। समाज के लोगों ने मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

आदिवासी समाज के प्रमुख नेताओं लाल सिंह ऊईके और उषा ठाकुर ने कहा कि यह हरकत जानबूझकर की गई है ताकि समाज में अशांति फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह किसी धर्म या जाति के नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और देश के गौरव हैं। इसलिए पुलिस को तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ना चाहिए। यह घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।