'पठान' पूजा पर हुआ फिदा, फोन करके पूछा, 'कब आ रही हो?' जवाब सुन आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

लड़कों का फिर से चैन चुराने पूजा आ रही है और इस बार उसने सबसे पहले 'पठान' का दिल चुराया है. आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) के साथ जल्द ही दर्शकों के बीच होंगे. एक्टर ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बड़े रोचक अंदाज में बताया है.

'पठान' पूजा पर हुआ फिदा, फोन करके पूछा, 'कब आ रही हो?' जवाब सुन आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

नई दिल्ली: सज धज के बैठी पूजा फोन उठाती है, तो वहां से पठान की आवाज आती है. पूजा पूछती है, ‘कैसे हो मेरे पठान?’ दूसरी ओर से ‘पठान’ कहता है, ‘पहले से ज्यादा अमीर, हैप्पी वेलेंटाइन डे पूजा.’ पठान बताता है, ‘मेरी ‘जवान’ आ रही है.’ पूजा कहती है, ‘और मेरी जवानी.’ पठान पूछता है, ‘तुम कब आ रही हो पूजा?’ पूज कहती है, ‘7 को साथ में.’ पठान कहता है, ‘तुम 7 जुलाई को आ रही हो, सच्ची?’ दोनों फिर प्यार-मोहब्बत की बातें शुरू कर देते हैं. यह पूरी बातचीत उस वीडियो का हिस्सा है, जिसे आयुष्मान खुराना ने शेयर किया. दरअसल, एक्टर एक बार फिर पूजा बनकर लड़कों का दिल चुराने आ रहे हैं.

आयुष्मान खुराना की पॉपुलर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का दूसरा पार्ट 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म में एक्टर अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई देंगे. टीजर में आयुष्मान को लड़की के लुक में तैयार होते हुए देखा जा सकता है जो फिल्म में लड़कों को रिझाने का काम करते हैं. फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस रोमांचित हो गए हैं.

एक यूजर लिखता है, ‘ड्रिम गर्ल इस बैक.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘गेहूं बेचकर रिचार्ज कराया था. आज ये वीडियो देखकर पैसा वसूल हो गया.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘इसका और इंतजार नहीं कर सकता पूजा.’ चौथा यूजर आयुष्मान को दीदी कहकर टीज कर रहा है. पांचवा यूजर लिखता है, ‘आखिर, इंतजार खत्म हुआ.’

एक्टर की पॉपुलर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का दूसरा पार्ट 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में आयुष्मान करम के अलावा लड़की का रोल भी प्ले कर रहे हैं. उन्हें लड़की के लुक में देखना वाकई में मजेदार होगा. फिल्म का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था. ‘ड्रिम गर्ल 2’ में आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी और अभिषेक बनर्जी जैसे उम्दा कलाकार हैं. राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.