फर्जी थाना प्रभारी बनकर 30 लाख वसूली करने वाला आशीष घोष गिरफ्तार

कार में मिली गंज थाने की सरकारी सील, पुलिसकर्मियों को ब्लैकमेल करने के भी सबूत

फर्जी थाना प्रभारी बनकर 30 लाख वसूली करने वाला आशीष घोष गिरफ्तार

गंज थाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

दुर्ग। गंज थाना क्षेत्र में पुलिस की आड़ लेकर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा पर फर्जी थाना प्रभारी बनकर 30 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप है।

आरोपी की कार से गंज थाने की सरकारी सील बरामद हुई है, जिसे वह थाना प्रभारी के नाम से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में उपयोग करता था। इतना ही नहीं, आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि वह ASI, आरक्षक और महिला आरक्षकों को ब्लैकमेल कर चुका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष घोष कई दिनों से फर्जी पहचान और सरकारी साख का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।