बिलासपुर, जांजगीर, कांकेर, बलौदाबाजार में तेज बारिश........रायपुर, खैरागढ़ में बूंदाबांदी, गरियाबंद में 27% कम वर्षा

बिलासपुर, जांजगीर, कांकेर, बलौदाबाजार में तेज बारिश........रायपुर, खैरागढ़ में बूंदाबांदी, गरियाबंद में 27% कम वर्षा

छत्तीसगढ़ में 6 से 8 जुलाई तक बस्तर संभाग के जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जांजगीर, कांकेर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, रायपुर और बलौदाबाजार में बौछारें पड़ी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। आज दुर्ग, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में 1 जून से अब तक राज्य में 212.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 1 जून 2024 से 4 जुलाई सुबह तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 300.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 149.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं गरियाबंद जिले में जुलाई में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

पिछले साल की तुलना में इस साल गरियाबंद जिले में जुलाई में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इनमें गरियाबंद, छुरा और अमलीपदर तहसील ज्यादा प्रभावित हैं। इसके चलते यहां खेती-किसानी का काम पिछड़ता जा रहा है। कम बारिश से कूकदा पिकप वियर में आने वाली पैरी नदी की धार धीमी हो गई है।