ब्रेकिंग न्यूज : GST का नया फार्मूला: दो स्लैब से सस्ते होंगे रोज़मर्रा के सामान, लग्जरी पर 40% टैक्स
दूध-घी, इंश्योरेंस और दवाइयां टैक्स फ्री; AC-कार-बाइक सस्ते, तंबाकू-लग्जरी प्रोडक्ट पर बढ़ा बोझ
मोदी सरकार ने आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए GST ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब तक लागू चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो कर दिया गया है। इसके साथ ही रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें सस्ती होंगी, जबकि लग्जरी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को देश को दिए संबोधन में दिवाली से पहले तोहफे का इशारा किया था। GST काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उस वादे को पूरा कर दिया।
बैठक में फैसला लिया गया कि अब GST में केवल दो स्लैब होंगे—5% और 18%। इसके तहत दूध, घी, रोटी, पिज्ज़ा ब्रेड और छेना जैसे कई फूड प्रोडक्ट्स पूरी तरह टैक्स फ्री होंगे। साबुन, शैंपू, AC, कार और बाइक पर टैक्स घटेगा, जिससे वे सस्ते होंगे।
इसी तरह हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी अब कोई GST नहीं लगेगा। 33 जीवनरक्षक दवाइयों और गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोगी दवाओं को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।
लग्जरी पर बढ़ा टैक्स
मध्यम और बड़ी कारों के साथ 350cc से अधिक इंजन वाली मोटरसाइकिलों और अन्य लग्जरी आइटम्स पर अब 28% की जगह 40% टैक्स लगेगा। तंबाकू और नशे से जुड़ी चीजों को भी इस दायरे में शामिल किया गया है।
सरकार का मकसद
सरकार का कहना है कि GST 2.0 से टैक्स स्ट्रक्चर आसान होगा, आम आदमी पर बोझ घटेगा और छोटे उद्योगों को फायदा मिलेगा। साथ ही इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर की समस्या खत्म होगी, जिससे उत्पादन लागत कम होगी और घरेलू उद्योग को मजबूती मिलेगी।
भरपाई का रास्ता
नई दरों से सरकार को सालाना करीब 85 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसे लग्जरी और हानिकारक उत्पादों पर बढ़े टैक्स से पूरा किया जाएगा।
suntimes 