भिलाई-चरोदा मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक एक्टिवा सवार युवक की जान चली गई। ई-रिक्शा से आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक को बचाया नहीं जा सका।

भिलाई-चरोदा मार्ग पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक एक्टिवा सवार युवक की जान चली गई। ई-रिक्शा से आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक को बचाया नहीं जा सका।

भिलाई। भिलाई-चरोदा मार्ग पर काली मंदिर के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक्टिवा सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा और एक्टिवा के बीच तेज रफ्तार में टक्कर हुई, जिससे एक्टिवा चला रहे अरमान यादव (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने अरमान को सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरमान भिलाई-3 के गतवा तालाब के पास रहते थे। उनकी शादी को तीन वर्ष हुए थे और वे एक छोटे बच्चे के पिता थे। वह भिलाई-3 स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करते थे।

घटना के बाद ई-रिक्शा चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।