माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग, जरूर करें 5 आसान काम, खुशियों से भर जाएगी झोली

05 फरवरी दिन रविवार को माघ पूर्णिमा है. माघ पूर्णिमा के साथ रवि पुष्य योग का अद्भुत संयोग बना है. इस दिन आपको 5 आसान काम जरूर करना चाहिए, इससे आपकी झोली खुशियों से भर जाएगी.

माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य नक्षत्र का अद्भुत संयोग, जरूर करें 5 आसान काम, खुशियों से भर जाएगी झोली

05 फरवरी दिन रविवार को माघ पूर्णिमा है. इस दिन धन-वैभव की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और भगवान विष्णु स्नान मात्र से खुश हो जाते हैं. इस साल माघ पूर्णिमा के दिन रवि पुष्य योग बना है. यह सुबह 07 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक मान्य है. माघ पूर्णिमा तो अक्षय पुण्य देने वाली तिथि है और रवि पुष्य योग धन, धान्य, सुख, वैभव में उन्नति करने वाला है. माघ पूर्णिमा के साथ रवि पुष्य योग का अद्भुत संयोग बना है. इस दिन आपको 5 आसान काम जरूर करना चाहिए, इससे आपकी झोली खुशियों से भर जाएगी.

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि जब रविवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है तो रवि पुष्य योग बनता है. इस योग में सोना, वाहन, मकान आदि की खरीदारी करना अत्यंत ही शुभ होता है. 05 फरवरी को आप सुबह 07:07 बजे से लेकर 12:13 बजे के बीच रवि पुष्य योग में खरीदारी कर सकते हैं.

माघ पूर्णिमा 2023 मुहूर्त
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा​ तिथि की शुरूआत: 04 फरवरी, रात 09:29 बजे से
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा​ तिथि की समाप्ति: 05 फरवरी, रात 11:58 बजे पर

माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य योग में करने वाले काम
1. यदि आप आर्थिक संकट में फंसे हैं और उससे बाहर आना चाहते हैं तो 05 फरवरी को रवि पुष्य योग में स्नान के बाद गाय को गुड़ अवश्य खिलाएं और गुड़ का ही दान करें. इस उपाय से सूर्य देव प्रसन्न होंगे. गाय सभी देवी-देवताओं का प्रतीक है. माता लक्ष्मी की कृपा से धन में उन्नति होगी.

2. आपका कोई कार्य अटक गया है और उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो माघ पूर्णिमा को रवि पुष्य योग में अपने मंदिर में घी का एक दीपक जलाएं. कार्य की बाधा खत्म हो जाएगी और सफलता से आप खुश हो जाएंगे.

3. माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य योग में सोना खरीद लें. सोना यानि धन माता लक्ष्मी का प्रतीक है. इस समय में खरीदा गया सोना आपकी उन्नति में सहायक होगा और धन वृद्धि कराएगा.

4. करियर में सफलता नहीं मिल रही है, कार्य क्षेत्र में बाधाएं आ रही हैं तो रवि पुष्य योग में सूर्य देव को अर्घ्य दें. उस समय लाल वस्त्र पहनें. अर्घ्य के पानी में थोड़ी रोली या लाल चंदन मिला लें.

5. माघ पूर्णिमा पर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. गुड़, गेहूं, चावल, सफेद वस्त्र, दूध, घी आदि का दान करें. रविवार सूर्य के लिए और पूर्णिमा चंद्रमा के लिए महत्वपूर्ण है. इन वस्तुओं के दान से सूर्य और चंद्रमा दोनों ही मजबूत होंगे. घर में खुशहाली आएगी.