रायपुर में बजरंगियों का हंगामा:लाठी-डंडे लेकर गरबा पंडाल में घुसने की कोशिश, पुलिस से बहस, फिल्मी गीतों का किया विरोध

रायपुर में बजरंगियों का हंगामा:लाठी-डंडे लेकर गरबा पंडाल में घुसने की कोशिश, पुलिस से बहस, फिल्मी गीतों का किया विरोध

रायपुर के एक गरबा कार्यक्रम में बवाल हो गया। बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। लाठी डंडों से लैस होकर यह सभी गरबा पंडाल के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। सड़क पर चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए, पुलिस से बहसबाजी की। पूरा मामला रायपुर के गुढ़ियारी इलाके का है। मारुति मंगलम भवन में आयोजित कार्यक्रम में ये विवाद हुआ। बीती रात हुई इस घटना का अब शुक्रवार को वीडियो सामने आया है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेता नारेबाजी करते करते दिख रहे हैं पुलिस इन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। 

विवाद के ऐसे हालात देखकर गरबा करने पहुंचे लड़के-लड़कियां और परिवार के लोग डर गए। आपाधापी के बीच स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। करीब एक से डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। आयोजकों और बजरंग दल के लोगों के बीच मारपीट भी हो सकती थी। पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों गुटों को रोका।

इस वजह से विरोध
बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि आयोजन स्थल पर फिल्मी गाने बजाए जा रहे थे। हम इसका विरोध कर रहे हैं। गरबा एक धार्मिक कार्यक्रम है इसमें फिल्मी गानों को जगह नहीं दी जानी चाहिए। आयोजन देर रात तक चलाया जा रहा था। जबकि जिला प्रशासन ने रात 10:00 बजे के बाद डीजे बंद करने की बात कही थी। आचार संहिता को देखते हुए यहां भी नियमों का पालन कराया जाना था मगर जिला प्रशासन और पुलिस ने ऐसा नहीं किया। गुढ़ियारी में हुए इस विवाद के पीछे का एक और तथ्य सामने आया। आयेजन समिति के युवकों ने बतायाक बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले एक कार्यकर्ता को आयोजन स्थल में एंट्री देने से रोक दिया गया। इसके बाद आयोजन से जुड़े कान्हा बाजारी नाम के युवक के साथ बजरंग दल के नेताओं की बहस हुई। फोन पर धमकियां दी जाने लगीं कुछ ही देर में देखते ही देखते करीब 150 बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ हाथों में डंडे लेकर नारे लगाते पंडाल के बाहर जमा हो गई।



फिर मांगनी पड़ी माफी
गुढ़ियारी इलाके में गरबा आयोजन से जुड़े युवक कान्हा बाजारी का विवाद बजरंग दल के लोगों के साथ बढ़ गया। हालात बिगड़ते देख कान्हा बाजारी ने बजरंग दल के लोंगों से माफी मांगी। एक वीडियो जारी करते हुए बाजारी ने बजरंगदल के जिला संयोजक रवि वाधवानी के नाम का जिक्र करते हुए बसह और विवाद को लेकर माफी मांगी।