रायपुर में मां-बेटी की रहस्यमय मौत: मां की शराब से मौत, बेटी को सदमे में आया हार्ट अटैक
पोस्टमॉर्टम में नहीं मिली थी वजह, विसरा जांच ने की पुष्टि—घर में कोई नहीं था, मां को तड़पते देख बेटी को कार्डियक अरेस्ट आया; पुलिस जांच क्लोज करेगी
रायपुर | रायपुर के खरोरा इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुई मां-बेटी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी आखिरकार तीन महीने बाद सुलझ गई है। पुलिस को मिली विसरा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मां बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) की मौत अत्यधिक शराब सेवन से हुई थी। वहीं, मां को तड़पते देख बेटी उषा मनहरे (40) को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी भी मौत हो गई।
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, इसलिए शुरुआत में पुलिस को न तो चश्मदीद मिला और न ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आई। विसरा विश्लेषण रिपोर्ट में कारण स्पष्ट होने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच बंद करेगी।
क्या था मामला
खरोरा के पचरी गांव स्थित सतनामी पारा में 9 अगस्त को मां और बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। बिंदा बाई अपने बेटे शीतल चतुर्वेदी (34) के साथ रहती थी। रक्षाबंधन के दिन सुबह उषा मायके आई थी। शाम तक घर में सब कुछ सामान्य था।
दोनों ने परिवार के साथ समय बिताया और धीरज (उषा की बहन का बेटा) शाम को घर से लौट गया। घर पर मौजूद शीतल शराब के नशे में सो गया था।
मां को तड़पते देख बेटी की भी गई जान
रात करीब 8 बजे शीतल की नींद खुली। वह तालाब जाने के लिए निकला, लेकिन कुछ देर में ही आधे रास्ते से लौट आया। घर पहुंचकर उसने देखा कि मां बिंदा बाई बरामदे में और बहन उषा कमरे में जमीन पर गिरी हुई तड़प रही थीं।
घबराकर उसने पड़ोस के डॉक्टर को बुलाया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार कर दिया और एंबुलेंस के साथ पुलिस को सूचना दी। अस्पताल ले जाने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव में भीड़ जुट गई और पुलिस ने रात में ही दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
शीतल को भी कुछ समय के लिए पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन उसके बयान में कोई विरोधाभास नहीं मिला।
फोरेंसिक टीम भी नहीं ढूंढ पाई थी सुराग
घटना के अगले दिन फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने घर की बारीकी से जांच की। घर में कोई भी संदेहजनक वस्तु नहीं मिली।
शुरुआती जांच में आशंका थी कि मामला जहर खाने का हो सकता है, लेकिन यह थ्योरी बाद में गलत साबित हुई।
अब विसरा रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट हो जाने पर पुलिस ने मामला क्लोज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
suntimes 