रेलवे की सख़्ती : सेक्टर-7 रेलवे बस्ती को तीन दिन में खाली करने का नोटिस

डरे-सहमे बस्तीवासी पहुंचे पार्षद लक्ष्मीपति राजू के पास, कहा– सिर पर छत छिन गई तो जाएं कहां?

भिलाई के सेक्टर-7 रेलवे बस्ती के लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। रेलवे प्रशासन ने निवासियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर घर खाली करने का फरमान सुनाया है। अचानक मिले इस नोटिस से लोग सहमे और परेशान हैं। सहारा खोजते हुए दर्जनों परिवार अपने पार्षद लक्ष्मीपति राजू के पास पहुँचे और अपनी व्यथा सुनाई।

भिलाई। सेक्टर-7 स्थित रेलवे बस्ती के लोगों की नींद उस समय उचट गई जब रेलवे प्रशासन ने उन्हें घर खाली करने का नोटिस थमा दिया। तीन दिन की समय-सीमा तय किए जाने के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया है। निवासियों का कहना है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अचानक घर छोड़ने का आदेश मिलना उनके लिए बहुत बड़ा झटका है।

डरे और सहमे परिवार अब भविष्य को लेकर असमंजस में हैं। रोज़गार, बच्चों की पढ़ाई और सिर पर छत छिनने की चिंता ने सभी को परेशान कर दिया है। मजबूरी में लोग अपने वार्ड के पार्षद लक्ष्मीपति राजू के पास पहुँचे और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया।

निवासियों ने कहा कि अगर तीन दिन में मकान खाली करने पड़े तो उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक रेलवे को नोटिस वापस लेना चाहिए।