शराबी कर रहे मंदिर में गाली गलौज, पुजारी को धमकी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो भाजपाइयों ने घेरा चौकी

भिलाई। भिलाई में कोहका स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में शराबी भाइयों द्वारा आए दिन मंदिर में गाली गलौज और वहां के पुजारी को धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की मंदिर समिति से जुड़े भाजपा नेताओं ने देर रात स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका में दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर स्थित है। यहां श्रीराम पाण्डेय कई सालों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं। पिछले एक महीने से यही के रहने वाले अपराधिक तत्व रविंद्र राय और दिनेश राय में शराब पीकर आ जाते हैं। वो यहां बैठकर गाली गलौज करते रहते हैं।
पुजारी ने उनके इस व्यौहार का विरोध किया तो वो लोग पुजारी से ही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मंदिर समिति के लोगों के समझाने के बाद भी जब वो लोग नहीं माने और उनका यह सिलसिल आए दिन का हो गया तो मंदिर समिति से जुड़े भाजपा नेताओं ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता से शिकायत करने पहुंचे। शिकायत करने के बाद भी जब स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपियों को हिरासम में नहीं लिया तो मंगलवार शाम 15-20 भाजपा नेता और मंदिर समिति के लोग स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने चौकी के अंदर धरना दे दिया। कई घंटे धरना देने और नारेबाजी करने के बाद दबाव में आकर चौकी प्रभारी ने पंडित श्रीराम पाण्डेय की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
भाजपा नेता और शहर के बड़े व्यौसायी सुभाष साव का कहना है कि वो हर शनिवार और मंगलवार दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जाते हैं। मंगलवार को भी जब वो वहां पहुंचे तो रविंद्र और दिनेश राय वहां पहुंचे और पंडित से गाली गलौज कर आरती का थाल हटाने लगे। इस पर उन्होंने उन्हें रोका तो उनके साथ भी गलत व्यौहार किया गया। इससे मंदिर आने वाले सभी लोग डरे हैं।
श्रीराम पाण्डेय ने चौकी में रोते हुए बताया कि उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया है। उनकी दो जवान बेटियां हैं। पूजापाठ करके वो उन्हें पढ़ालिखा रहे हैं। रविंद्र और दिनेश राय आए दिन शराब के नशे में उनके घर जाते हैं बेटियों के साथ गाली गलौज और उनके साथ गलत व्यौहार करने जैसी धमकी देते हैं। उनकी बेटी डर के मारे घर से बाहर निकल नहीं रही हैं।
बैठक के बीच आकर की गाली गलौज- -मंदिर समिति के शारदा गुप्ता ने बताया कि इन दोनों आरोपियों से मोहल्ले के लोग लंबे समय से परेशान हैं। मंगलवार को वो लोग जब मंदिर समिति की बैठक कर रहे थो तो उसी दौरान दोनों भाई वहां आ गए और गाली गलौज करते हुए उन लोगों को धमकाने लगे।
मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। जिसमें दोनों भाई गालीगलौज करते नजर आ रहे हैं। समिति के लोगों का कहना था कि उन्होंने चौकी प्रभारी को चेतावनी दी थी कि जब तक आऱोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक मंदिर के पट नहीं खुलेंगे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद बुधवार सुबह रोज की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हुई।